इटली नौकरी का झांसा: कांगड़ा में 5.5 लाख ठगने वाली महिला गिरफ्तार
नगरोटा बगवां पुलिस ने इटली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 5.5 लाख रुपए ठगने वाली महिला को मलेरकोटला से गिरफ्तार कर लिया। ठगे हुए पैसे भी बरामद।
सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा जिले में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई बड़ी ठगी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। नगरोटा बगवां पुलिस ने 5.5 लाख रुपए हड़पने के आरोप में पंजाब की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। ठगे गए रुपए भी पुलिस ने रिकवर कर लिए हैं।
शिकायत से खुला मामला
पिछले हफ्ते मंगलवार को दिलबाग सिंह नामक व्यक्ति ने थाना नगरोटा बगवां में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अक्षय से एक महिला ने इटली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5.5 लाख रुपए ऐंठ लिए।
शिकायत कमलप्रीत नामक महिला के खिलाफ थी, जो मलेरकोटला (पंजाब) की रहने वाली है और पहले मलेशिया व साइप्रस में काम कर चुकी है।
कैसे रचा गया धोखे का पूरा खेल?
कमलप्रीत का संपर्क अक्षय से एक स्थानीय व्यक्ति ने करवाया। इसके बाद उसने—
-
इटली में नौकरी और वर्क परमिट का सपना दिखाया
-
कंसल्टेंसी की जगह अपने भाई व पति के अकाउंट में पैसे डलवाए
-
लगातार परिवार को भरोसे में रखा
-
यहां तक कि अक्षय को दिल्ली एयरपोर्ट तक बुला लिया
-
दावा किया कि वीज़ा लग गया है, टिकट तैयार है
लेकिन जब अक्षय एयरपोर्ट पहुंचा तो कमलप्रीत ने फोन उठाना बंद कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया, जिससे धोखे का पता चला।
पुलिस की तेज कार्रवाई: 3 दिन में पकड़ी गई आरोपित महिला
नगरोटा थाना प्रभारी नवनीत सैनी ने शिकायत मिलते ही तेज कार्रवाई शुरू की।
पुलिस टीम ने—
-
टेक्निकल सर्विलांस
-
डिजिटल फुटप्रिंट्स
-
मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग
की मदद से सिर्फ तीन दिन में मलेरकोटला के रब्बो गांव से आरोपित महिला कमलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया।
सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि पुलिस ने पूरा 5.5 लाख रुपए भी रिकवर कर लिए।
पुलिस रिमांड पर आरोपित, गैंग की जांच जारी
कमलप्रीत को गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि—
-
क्या इस धोखाधड़ी में अन्य लोग भी शामिल थे?
-
क्या यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है?
-
कितने लोगों को इसी तरीके से ठगा गया है?
Conclusion
विदेश में नौकरी का लालच देकर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए पीड़ित परिवार को बड़ी राहत दी है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि विदेश में नौकरी से जुड़े किसी भी प्रस्ताव को जांच-पड़ताल के बिना स्वीकार न करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0