कांगड़ा: युवा नेता राजेश परियाल ने खोली में मनाई लोहड़ी
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता ने आज लोहड़ी पर्व अपने युवा साथियों के साथ गांव खोली में मनाया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता ने आज लोहड़ी पर्व अपने युवा साथियों के साथ गांव खोली में मनाया। राजेश परियाल चौधरी ने इस अवसर पर समस्त विधानसभा क्षेत्र की माताओं, बहनों, बुजुर्गों तथा युवा साथियों को लोहडी तथा मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं । इस अवसर पर राजेश परियाल चौधरी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आहवान दिया तथा खेल प्रतियोगिताओं के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर घियाना जला कर लोहडी मां अग्नि को अर्ग के रूप में समर्पित की तथा युवाओं में मूंगफली तथा रेवड़ी आदि बांटी गई।
What's Your Reaction?






