एमसीएम डीएवी कॉलेज हॉस्टल में हवन से नए सत्र की शुरुआत
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के न्यू बॉयज व लोअर गर्ल्स हॉस्टल में हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, विद्यार्थियों को दिए प्रेरणादायी संदेश।
सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज, कांगड़ा के न्यू बॉयज हॉस्टल और लोअर गर्ल्स हॉस्टल में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ हुई। इस मौके पर विद्यार्थियों की सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
बॉयज हॉस्टल में हुआ हवन
न्यू बॉयज हॉस्टल में मुख्य यजमान के रूप में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हवन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा को अपनाने का संदेश देता है।
उन्होंने कहा—
“हवन की अग्नि हमें यह प्रेरणा देती है कि जैसे अग्नि स्वयं जलकर प्रकाश देती है, वैसे ही हमें भी अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।”
इस अवसर पर चीफ वार्डन डॉ. आशीष मेहता, प्रो. अखिल, प्रो. दीपक, स्पोर्ट्स कोच विनय डढवाल सहित सभी छात्रावास छात्र मौजूद रहे।
गर्ल्स हॉस्टल में उत्साह
लोअर गर्ल्स हॉस्टल में हवन के दौरान यजमान के रूप में बिंदु पटियाल उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि नया शैक्षणिक सत्र विद्यार्थियों के जीवन में नई ऊर्जा और संकल्प लेकर आता है।
उन्होंने छात्राओं से अपेक्षा जताई कि वे हॉस्टल को अपना परिवार मानें और अनुशासन, सहयोग, स्वच्छता और भाईचारे का वातावरण बनाए रखें।
उन्होंने कहा—
“आपका लक्ष्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण करना नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और चरित्र से संपन्न व्यक्तित्व का निर्माण करना होना चाहिए।”
इस मौके पर वार्डन डॉ. यांचन डोलमा, प्रो. कीर्ति राणा, प्रो. सविता और छात्रावास की सभी छात्राएं मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






