बज्रेश्वरी घाट पर संध्या आरती को लेकर हुई अहम बैठक

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बज्रेश्वरी मंदिर में ट्रस्ट सदस्यों संग बैठक कर घाट निर्माण और संध्या आरती को विशेष बनाने पर चर्चा की।

Oct 31, 2025 - 19:36
 0  18
बज्रेश्वरी घाट पर संध्या आरती को लेकर हुई अहम बैठक

सुमन महाशा। कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने शुक्रवार को वज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में मंदिर ट्रस्ट सदस्यों और विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य वज्रेश्वरी घाट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा और संध्या आरती को विशेष आकर्षण बनाने की योजना पर चर्चा करना था।


🌉 घाट निर्माण कार्य अगले माह तक पूरा होगा

बैठक में निर्णय लिया गया कि घाट निर्माण कार्य को अगले माह तक पूरा किया जाएगा
एसडीएम ने बताया कि घाट पर लगभग 33 फीट ऊंचा त्रिशूल भी बनाया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आकर्षण होगा।


🕯️ संध्या आरती को बनेगी विशेष पहचान

बैठक में घाट पर आयोजित होने वाली संध्याकालीन आरती को आकर्षक और भव्य बनाने पर विशेष चर्चा हुई।
इस अवसर के लिए पुजारी वर्ग की तैनाती, प्रकाश व्यवस्था, और संगीत समन्वय को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने की सहमति दी गई।


🙏 फाउंडेशन की जिम्मेदारी और योगदान

एसडीएम कांगड़ा ने कैप्टन शैलेश रियालच फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया, जो घाट निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है।

उन्होंने बताया कि संस्था आगामी तीन वर्षों तक घाट की देखरेख और विकास की जिम्मेदारी संभालेगी।
घाट से प्राप्त होने वाली आय मंदिर को ही दी जाएगी, और इसका उपयोग घाट के रखरखाव में किया जाएगा।


👥 बैठक में रहे उपस्थित

बैठक में मंदिर अधिकारी अशोक पठानिया, मुख्य पुजारी उमेश शर्मा, ट्रस्ट सदस्य अशोक हिमाचली, उमाकांत, नरेंद्र धीमान, विजय नन्ना और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0