रिकांगपिओ कॉलेज में 6 दिसंबर को मॉक ड्रिल का आयोजन 

राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में 06 दिसंबर को प्रस्तावित मॉक ड्रिल के लिए आई.टी.डी.पी भवन में बैठक का आयोजन किया गया।

Dec 5, 2023 - 17:19
 0  1.5k
रिकांगपिओ कॉलेज में 6 दिसंबर को मॉक ड्रिल का आयोजन 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में 06 दिसंबर को प्रस्तावित मॉक ड्रिल के लिए आई.टी.डी.पी भवन में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट ने की।
इस अवसर पर संजीव कुमार भोट ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में भूकम्प की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा एवं नुकसान को कम करने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें एनडीआरएफ, होम-गार्ड, पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बल तथा विभिन्न विभागों के दलों द्वारा भाग लिया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान महाविद्यालय भवन से आईटीबीपी ग्राउंड तक भूकंप से प्रभावितों को पहुंचाया जाएगा। जहां पर प्रथम उपचार के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा मेजर शशांक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनम नेगी, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी राज कुमार, आईटीबीपी, एनडीआरएफ के अधिकारी, पुलिस एवं होम गार्ड, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0