सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज: कांगड़ा-चंबा में पर्यटन और रेलवे विस्तार पर जोर

कांगड़ा -चंबा के सांसद डा राजीव भारद्वाज ने रविवार को नगरोटा बगवां में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है तथा पर्यटन को बढ़ावा देने की लिए रेलवे विस्तार एवं इंफ्रास्ट्रक्चर मुहेया करवाने की प्रयास किये जायेंगे।

Jan 5, 2025 - 19:21
 0  288
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज: कांगड़ा-चंबा में पर्यटन और रेलवे विस्तार पर जोर

नगरोटा बगवां । वरुण 

कांगड़ा -चंबा के सांसद डा राजीव भारद्वाज ने रविवार को नगरोटा बगवां में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है तथा पर्यटन को बढ़ावा देने की लिए रेलवे विस्तार एवं इंफ्रास्ट्रक्चर मुहेया करवाने की प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इन मुद्दों को लोकसभा में बड़े जोर शोर से रखा है जिसके लिए उनकी केंद्रीय रेल मंत्री व पर्यटन मंत्री से चर्चा भी हुई है। 

उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की प्रयासों से बंदे भारत ट्रेन अम्ब अदोरा तक पहुंच चुकी है उसे चारों देवियों चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, ब्रजेशवरी व चामुंडा देवी से जोड़ने की मांग लोकसभा उठाई है जिससे रेल मंत्री प्रभावित हुए हैं तथा मुझे पूर्ण विश्वास है कि रेल मंत्री धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से उक्त रेल लाइन क़े विस्तार को स्वीकृति प्रदान करेंगे। 

उन्होंनें कहा की मेरी सवसे बड़ी उपलब्धि पोंगा बांध जलाश्य को हैरिटेज का दर्जा दिलाना रही है इससे जहां अब यहाँ पर शिकारे चलेंगे जिससे और पर्यटक बढ़ेगे। उन्होंनें पोंगबाँध जलाशय क़े साथ साथ चबा की चमेरा झील को भी केरल की तर्ज पर पर्यटन हेतू विकसित करने की बात कही। 

डॉ. राजीव भारद्वाज नें कहा कि विश्व प्रसिद्ध पैरा ग्लाइडिग साईट बीड बिलिंग को विकसित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी वहीं आदि हिमानी चामुड़ा मंदिर कि विकसित करने हेतू रोपवे निर्माण करवाने क़े मुद्दे को भी लोकसभा में उठाया गया है। 

इस मौके पर उनके साथ नगरोटा बगवां क़े पूर्व विधायक अरुण मेहरा, चंद्र भूषण नाग, प्रदेश भाजपा ओबोसी अध्यक्ष विनय चौधरी, नगरोटा मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी, बड़ोह मंडल अध्यक्ष अजीत राणा व पार्टी क़े वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0