उपमंडल स्तर पर होगी योजनाओं की समीक्षा: सांसद राजीव भारद्वाज
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं की उपमंडल स्तर पर समीक्षा होगी और एमपी निधि कार्य तुरंत शुरू किए जाएंगे।
मुनीश धीमान। धर्मशाला
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि केंद्र प्रायोजित विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा अब उपमंडल स्तर पर की जाएगी, ताकि योजनाओं का लाभ हर गांव तक समयबद्ध ढंग से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को जनसहभागिता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बिना पूरी तरह सफल नहीं बनाया जा सकता।
एमपी निधि कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश
शनिवार को धर्मशाला स्थित स्कूल शिक्षा बोर्ड सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधायक निधि और एमपी निधि से स्वीकृत कार्यों को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए।
सांसद ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी कार्य पारदर्शिता के साथ पूरे करने के निर्देश भी दिए।
फोरलेन निर्माण और सड़कों पर चिंता
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि चक्की से जसूर तक फोरलेन निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिए कि डंपिंग साइट तय करें ताकि मलबा इधर-उधर फेंकने से नदियों-नालों का जलप्रवाह बाधित न हो और बरसात में आपदा जैसी स्थिति न बने।
शिक्षा और पोषण योजनाओं पर जोर
सांसद ने आंगनबाड़ी केंद्र और मिड डे मील की गुणवत्ता पर विशेष फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग भी इन योजनाओं की निगरानी और सुधार में भागीदारी निभाएं।
स्वास्थ्य सुविधाएं और स्मार्ट सिटी
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन, एमआरआई और आयुष्मान योजना के लंबित भुगतानों को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाएं।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पार्क, शौचालय, सीवरेज, इलेक्ट्रिक बसें और कूड़ा संग्रहण जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही।
प्राकृतिक खेती और नई योजनाएं
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना जरूरी है, क्योंकि रासायनिक खाद और कीटनाशक मिट्टी की उर्वरक क्षमता व मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहे हैं। किसानों को नकदी फसलों और उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत ढांचे को आधुनिक बनाने पर भी उन्होंने बल दिया।
बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि
इस बैठक में विधायक रणवीर निक्का, विधायक पवन काजल, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, उपायुक्त हेमराज बैरवा, नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






