तीन दिवसीय ऐतिहासिक मुरारी देवी मेले का पूजा अर्चना कर उपायुक्त मंडी ने किया शुभारंभ
मंडी के मुरारी देवी मंदिर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ उपायुक्त अपूर्व देवगन ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले में रंग-बिरंगे आयोजन शुरू हुए।
रोहित कौशल। सुंदरनगर
रविवार को जिला मंडी की प्रसिद्ध आराध्य देवी माता मुरारी का तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने विधिवत्त पूजा अर्चना के साथ किया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन के साथ एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी एवं एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने भी बतौर वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की तथा माता मुरारी देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
माता मुरारी देवी सेवा समिति के प्रधान बृजलाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि उपायुक्त मंडी सहित उनके साथ पधारे एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी एवं एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी को शॉल, मफलर व माता मुरारी देवी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने अपने संबोधन में समस्त जनता को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने मेले में आमंत्रित किए जाने के लिए माता मुरारी देवी सेवा समिति का आभार प्रकट किया। उपायुक्त मंडी ने मुरारी धार की हसीन वादियों को निहारा तथा कहा कि यह स्थान बहुत ही शांत, सुंदर व धार्मिक आस्था से ओत प्रोत है तथा यहां आकर मां का आश्रीवाद प्राप्त कर के मन को बहुत शांति मिलती है। उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर की संराय, गेस्ट हाउस, रसोईघर व पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। उनके साथ तहसीलदार रिवालसर कृष्ण चंद भी मौजूद रहे। वही मंदिर कमेटी के साथ प्रसिद्ध समाज सेवी जय सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर उपायुक्त मंडी को एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें मंदिर परिसर के पार्क का सौंदर्यकरण, बच्चों के लिए झूले, मंदिर के निर्माणाधीन भवन, सामुदायिक भवन तथा मंदिर परिसर की बाड़बंदी के कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की मुख्य मांग रखी। उपायुक्त मंडी ने इन मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। वहीं स्थानीय महिला मंडलों सहित गायक रोशन लाल, कुलदीप कुमार, रमा धीमान व सुरेश सोहेल ने अपने रंगारंग कार्यक्रम व सुंदर भजनों से भक्तों को खूब झुमाया। माता मुरारी देवी मंदिर सेवा समिति के प्रधान बृजलाल ठाकुर ने बताया कि 27 मई मंगलवार को 5 लाख की अनुमानित इनामी राशि का विशाल दंगल के साथ मेले का समापन होगा जिसमें एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
What's Your Reaction?






