नादौन कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवियों को ट्रैक सूट वितरित, सेवा भावना पर जोर
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एनएसएस के नए स्वयंसेवियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। प्राचार्य डॉ. अनिल गौतम ने छात्रों को समाज सेवा की प्रेरणा दी।
ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर।
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में शनिवार को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के सत्र 2025–26 के नए स्वयंसेवियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
🎓 प्राचार्य ने किया वर्दियों का वितरण
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने स्वयंसेवियों को ट्रैक सूट भेंट किए और उन्हें समाज सेवा की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर उप-प्राचार्य प्रो. कल्पना चड्ढा, डॉ. नितिका, डॉ. सीमा शर्मा, प्रो. अनित शर्मा, प्रो. योगेश कोंडल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा, और प्रो. आदिका शर्मा भी उपस्थित रहीं।
💬 “स्वयं से पहले आप” की भावना को अपनाएं — डॉ. गौतम
प्राचार्य डॉ. गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस का मूल मंत्र ‘स्वयं से पहले आप’ हर स्वयंसेवक को निस्वार्थ भाव से समाज के कल्याण हेतु प्रेरित करता है।
उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा-निवारण जैसी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
🌱 आगामी सत्र की गतिविधियों की जानकारी
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा ने आगामी सत्र में होने वाली विभिन्न गतिविधियों, विशेष शिविरों और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सहयोग भावना और सेवा भाव को प्रोत्साहित करता है, जो उन्हें बेहतर नागरिक बनाता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0