धलूं स्कूल में एनएसएस विशेष शिविर, वॉलंटियर्स को मिले प्रेरक टिप्स

धलूं के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस विशेष शिविर में भौतिकी प्रवक्ता सुरजीत सिंह ने वॉलंटियर्स को प्रेरक सुझाव दिए और कार्यों की सराहना की।

Oct 29, 2025 - 18:04
 0  18
धलूं स्कूल में एनएसएस विशेष शिविर, वॉलंटियर्स को मिले प्रेरक टिप्स

सुमन महाशा। कांगड़ा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धलूं में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर के अंतर्गत सोमवार को एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भौतिकी प्रवक्ता श्री सुरजीत सिंह ने बतौर विशेष संसाधन व्यक्ति भाग लिया और एनएसएस वॉलंटियर्स को समाज सेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


सुरजीत सिंह ने दिए सफलता के सूत्र

सुरजीत सिंह ने शिविर की कार्य योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और सहयोग भावना को विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने वॉलंटियर्स को अपने दायित्वों के प्रति समर्पित रहने और हर गतिविधि में उत्साह के साथ भाग लेने के टिप्स दिए।

“एनएसएस केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज से जुड़ने और खुद को एक बेहतर नागरिक बनाने का अवसर है।” — सुरजीत सिंह


प्रधानाचार्य राजेश पराशर को दी बधाई

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश पराशर को इस भव्य साप्ताहिक शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।
सुरजीत सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ लगातार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने विद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की।


स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम

इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य श्री अजय कुमार, श्री अमित शर्मा, श्रीमती भावना गुप्ता सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।
सभी ने एनएसएस वॉलंटियर्स के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0