नूरपुर कॉलेज में “वन्यजीवों का महत्व” पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में विश्व वन्यजीव सप्ताह के तहत “वन्यजीवों का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित, संदीप कौर रही प्रथम।

रघुनाथ शर्मा। नूरपुर।
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में सोमवार को “विश्व वन्यजीव सप्ताह” के उपलक्ष्य में “वन्यजीवों का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
🌿 डॉ. अनिल कुमार ठाकुर के दिशा-निर्देशन में हुआ आयोजन
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा प्राणी विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. दिलजीत सिंह के संयोजन से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में संयोजक डॉ. दिलजीत सिंह ने प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के उद्देश्य और विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
🗣️ 8 प्रतिभागियों ने रखा अपने विचार
इस भाषण प्रतियोगिता में कुल 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने वन्यजीवों के महत्व, पर्यावरणीय संतुलन में उनकी भूमिका और मानव जीवन के लिए उनकी उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए।
उन्होंने बताया कि कैसे वन्यजीव पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) के संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
🏆 संदीप कौर रही प्रथम, आकृति व महक ने भी मारी बाजी
प्रतियोगिता में संदीप कौर (बीकॉम प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, आकृति शर्मा (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान और महक शर्मा (बीएससी प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
👏 प्राचार्य ने छात्रों को किया प्रोत्साहित
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में पर्यावरणीय जागरूकता और बोलने की कला को निखारते हैं।
उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की रक्षा और उनके महत्व को समझना आज के दौर में अत्यंत आवश्यक है।
🎓 कार्यक्रम में रही उत्साहपूर्ण भागीदारी
कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में संयोजक डॉ. दिलजीत सिंह ने प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
What's Your Reaction?






