हाईवे की समस्या को लेकर अधिकारियों की घेराबंदी
मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग के तहत जोगिंद्रनगर से सात किलोमीटर दूर गलू में हाईवे पर पड़े गड्ढों से वाहन चालक परेशान हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग के तहत जोगिंद्रनगर से सात किलोमीटर दूर गलू में हाईवे पर पड़े गड्ढों से वाहन चालक परेशान हैं। पानी भरने के कारण पड़े गड्ढों को दुरुस्त करने में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गंभीर नहीं है। जिसका नतीजा हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों व अन्य लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसी हाईवे से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी अकसर गुजरते हैं, लेकिन फिर भी हाईवे को दुरुस्त करने के प्रयास कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। हाइवे पर दो पहिया वाहन चालकों के बढ़ रहे हादसों के चलते स्थानीय लोगों ने विभाग से हाइवे पर एकत्रित हुए जलभराव को दुरुस्त करने की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसे दुरुस्त करना उचित नहीं समक्षा। इससे गुस्साए लोगों ने अब एनएचएआई के उच्चाधिकारियों के घेराव को निर्णय लिया है।
What's Your Reaction?






