महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से ढोल नगाड़ों संग चले बाराती, कलाकारों ने मंत्रमुग्ध किए भक्त

कांगड़ा- शहर के साथ लगते गाँव जमानाबाद- अब्दुल्लापुर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया।

Feb 26, 2025 - 20:28
 0  162
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर  से ढोल नगाड़ों संग चले बाराती, कलाकारों ने मंत्रमुग्ध किए भक्त

सुमन महाशा। कांगड़ा 

कांगड़ा- शहर के साथ लगते गाँव जमानाबाद- अब्दुल्लापुर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में शिव भक्तों ने हिस्सा लिया। भगवान शंकर की बारात में ढोल नगाड़ों की थाप पर मस्ती करते हुए भक्त महाशिवरात्रि के इस पावन समारोह के गवाह बने। भगवान शिव शंकर व पार्वती तथा राधा कृष्ण का रूप धरे ने कलाकारों ने अपने अद्भुत नृत्य से सब भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। काफी संख्या में हर साल की तरह इस बार भी भारी संख्या में भोले के भक्त उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0