25 नवंबर तक शुरू होगी दौलतपुर-हार जलाड़ी पेयजल योजना: पवन काजल

विधायक पवन काजल ने कहा कि 25 नवंबर तक दौलतपुर-हार जलाड़ी-समेला पेयजल योजना शुरू होगी। योजना से हजारों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

Nov 10, 2025 - 18:28
 0  18
25 नवंबर तक शुरू होगी दौलतपुर-हार जलाड़ी पेयजल योजना: पवन काजल

सुमन महाशा। कांगड़ा
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और विधायक पवन काजल ने कहा कि 25 नवंबर तक चंगर क्षेत्र की दौलतपुर-हार जलाड़ी-समेला पेयजल योजना पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के शुरू होने से समेला, दौलतपुर, हार जलाड़ी, कुलथी, तकीपुर, जान्याकड़ और जलाड़ी के हजारों लोगों को लम्बे संघर्ष के बाद पर्याप्त और शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।


11 साल बाद पूरी होगी जनता की उम्मीद

काजल रविवार को समेला पंचायत वार्ड नंबर 3 में बिजली मोटर चालित हैंडपंप का शुभारंभ करने के उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह योजना 11 वर्ष पूर्व विधायक प्राथमिकता योजना के तहत तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन इसे पूरा होने में एक दशक से अधिक समय लग गया।

उन्होंने बताया कि हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जल शक्ति विभाग को योजना को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए हैं।
विभागीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि 25 नवंबर तक पलम और चंगर क्षेत्र की निर्माणाधीन दोनों पेयजल योजनाएं कार्यशील हो जाएंगी।


अनशन की चेतावनी

काजल ने स्पष्ट कहा कि यदि निर्धारित तिथि तक जनता को पेयजल सुविधा नहीं मिली, तो वे 26 नवंबर से धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान ग्रामीणों के साथ अनशन शुरू करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में हो रहे भेदभाव के मुद्दे को भी विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।


ग्रामीणों को मिल रही राहत

विधायक काजल ने बताया कि जलाड़ी में नई पेयजल योजना के लिए बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा चुका है और पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है
समेला पंचायत के वार्ड नंबर 3 में हैंडपंप स्थापित होने से अब गांव के 17 परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा,

“यह शर्म की बात है कि आजादी के इतने साल बाद भी ग्रामीणों को रोजमर्रा के लिए सिर पर पानी ढोना पड़ता है, लेकिन अब इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है।”


सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

काजल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार और महिलाओं को ₹1500 प्रति माह देने का जो वादा किया था, वह सिर्फ झूठा चुनावी प्रचार साबित हुआ है।
उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि क्या किसी महिला को यह राशि मिली है — जिस पर सभी ने पैसे न मिलने की पुष्टि की और सरकार की नीतियों पर नाराज़गी जताई।

काजल ने कहा कि सरकार झूठे वादों की पोल खुलने के डर से पंचायत चुनाव कराने से बच रही है।


स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस अवसर पर अल्का देवी, अनीता कुमारी, दीपमाला, कश्मीर सिंह, स्वरूप, अमर सिंह, बुल्लर सिंह, मस्त राम, श्रेष्ठा देवी, निशा देवी और पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0