बीड में पोषण माह पर जागरूकता शिविर, 250 बच्चों ने लिया हिस्सा
बीड बिलिंग में 8वें पोषण माह पर खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। 250 बच्चों व महिलाओं ने हिस्सा लिया, पोषण और बाल अधिकारों पर दी गई जानकारी।
मुनीश धीमान। धर्मशाला
कांगड़ा घाटी की मशहूर पर्यटन नगरी बीड बिलिंग में वीरवार को 8वें पोषण माह के उपलक्ष्य पर खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड में बाल विकास परियोजना अधिकारी बैजनाथ और चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत और थीम
शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य वृजमोहन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी बैजनाथ रणजीत सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को सही खान-पान, स्वच्छता और संतुलित पोषण की जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत करना तथा कुपोषण से निपटना है।
इस वर्ष पोषण माह की प्रमुख थीमें हैं—
-
मोटापा नियंत्रण (कम नमक, कम चीनी, कम तेल)
-
पोषण भी, पढ़ाई भी के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल
-
शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं (IYCF)
-
पुरुष सहभागिता
-
एक पेड़ मां के नाम और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना
प्रदर्शनी और जागरूकता संदेश
शिविर में आंगनवाड़ी वृत्त बीड की ओर से एक प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें भूले-बिसरे पारंपरिक व्यंजनों को दिखाया गया और जंक फूड छोड़ने का संदेश दिया गया।
बाल अधिकारों पर विशेष जानकारी
चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा के जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने 1098 टोल फ्री नंबर की कार्यप्रणाली समझाई और प्रतिभागियों को बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल शोषण और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर जागरूक किया।
बच्चों और महिलाओं की बड़ी भागीदारी
इस खंड स्तरीय शिविर में लगभग 250 बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक, स्थानीय महिलाएं और आम जनमानस उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर बलदेव, वृत्त पर्यवेक्षक पवना देवी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






