ज्वाली में बोले प्रो. चन्द्र कुमार — जनता की समस्याओं के समाधान को सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध
ज्वाली में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों के लिए पूरी तरह समर्पित है।
रघुनाथ शर्मा। ज्वाली
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध और संवेदनशील है।
वे शनिवार को ज्वाली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें और मांगें सुन रहे थे।
नौ सड़कों के उन्नयन पर 76 करोड़ रुपये खर्च
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYSY) तृतीय चरण के तहत ज्वाली क्षेत्र में 76 करोड़ रुपये की लागत से नौ सड़कों का उन्नयन कार्य चल रहा है।
इनमें शामिल हैं:
-
करडीयाल–फारियां
-
चेलियां–खब्बल
-
ज्वाली–सुनेड–ठंगर–फारियां
-
कैहरियां–तहलियां–कुठेड़
-
कथोली–वनतुंगली वाया ओल्ड बासा लिंक रोड
-
तहलियां–हरियां
-
दुराना–सिरमनी–सिहुनी
-
घाड़ जरोट–परगोड़
-
देहर खड्ड पुल–बंडेरू तक
उन्होंने कहा कि इन सड़कों से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में भी तेजी से विकास
प्रो. चन्द्र कुमार ने बताया कि ज्वाली सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं और 6.42 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों के नए ब्लॉक का निर्माण कार्य जारी है।
शिक्षा के क्षेत्र में ठंगर में 5 करोड़ रुपये से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और 7.83 करोड़ रुपये से आईटीआई की अतिरिक्त बिल्डिंग बन रही है।
उन्होंने निर्देश दिए कि डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।
प्राकृतिक खेती से सशक्त होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार प्राकृतिक रूप से उगाई गई फसलों की खरीद कर रही है:
-
गेहूं ₹60 प्रति किलो
-
मक्की ₹40 प्रति किलो
-
जौ ₹60 प्रति किलो
-
कच्ची हल्दी ₹90 प्रति किलो
साथ ही भैंस के दूध का मूल्य ₹61/लीटर और गाय का दूध ₹51/लीटर तय किया गया है।
इसके अतिरिक्त गोबर ₹300 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है।
पेयजल व सीवरेज परियोजनाओं में तेजी
उन्होंने बताया कि अमृत-2 योजना के तहत 15.50 करोड़ रुपये की लागत से ज्वाली शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य चल रहा है।
वहीं नगरोटा सूरियां में 34 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम निर्माण कार्य प्रगति पर है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील
प्रो. चन्द्र कुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि विकास का लाभ हर वर्ग को मिल सके।
मौके पर मौजूद रहे अधिकारी व गणमान्य
इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्र जरियाल, पीडब्ल्यूडी एसडीओ अंकित, जल शक्ति विभाग के एसडीओ पवन कौंडल, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, मनमोहन सिंह, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0