मेडिकल कालेज नाहन में हुई रैगिंग, नौ प्रशिक्षु डाक्टर पाए दोषी

प्रदेश के सरकारी क्षेत्र के तीसरे बड़े मेडिकल कालेज डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में रैगिंग का मामला सामने आया है। रैगिंग लेने वाले एमबीबीएस-2022 बैच के नौ प्रशिक्षु चिकित्सकों को 45 दिनों के लिए कालेज से निलंबित कर दिया गया है।

Mar 8, 2024 - 10:36
 0  1.3k
मेडिकल कालेज नाहन में हुई रैगिंग, नौ प्रशिक्षु डाक्टर पाए दोषी

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

प्रदेश के सरकारी क्षेत्र के तीसरे बड़े मेडिकल कालेज डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में रैगिंग का मामला सामने आया है। रैगिंग लेने वाले एमबीबीएस-2022 बैच के नौ प्रशिक्षु चिकित्सकों को 45 दिनों के लिए कालेज से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा सभी नौ प्रशिक्षु चिकित्सकों को 50-50 हजार रुपए जुर्माना लगाने के साथ एक साल तक कालेज की गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। मेडिकल कालेज नाहन के एमबीबीएस-2022 बैच के नौ प्रशिक्षु चिकित्सकों ने एनाटोमी विभाग के एक प्रोफेसर से अनऑफिशियल अनुमति लेकर यह कहकर कक्षा में प्रवेश किया कि वह जूनियर छात्रों को गेट टूगैदर पार्टी में बुलाना चाहते हैं। सीनियर नौ छात्र एनाटोमी विभाग के डाईसेक्शन हॉल में गए तथा इस दौरान उन्होंने जूनियर प्रशिक्षु चिकित्सकों के साथ गाली-गलोज व दुव्र्यवहार किया। जूनियर प्रशिक्षु चिकित्सकों को यह व्यवहार पूरी तरह से रैगिंग का लगा, जिसके बाद एक प्रशिक्षु जूनियर चिकित्सक ने इसकी शिकायत व्हाट्सऐप पर मेडिकल कालेज प्रशासन को की।मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मेडिकल कालेज की फैक्ट फाइडिंग कमेटी गठित की गई तथा वर्ष 2023 बैच के प्रशिक्षु चिकित्सकों के बयान कलमबद्ध किए गए। इसके अलावा जिन सीनियर प्रशिक्षु चिकित्सकों पर रैगिंग के आरोप लगे थे, उनके भी बयान कलमबद्ध किए गए। मेडिकल कालेज नाहन की एंटी रैगिंग कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें जिला प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त गौरव महाजन, डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के अलावा मेडिकल कालेज नाहन के संयुक्त निदेशक कपिल तोमर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0