बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
आने वाले 6 दिनों तक प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

आने वाले 6 दिनों तक प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार 20 और 21 अप्रैल को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश के कई भागों में 24 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
What's Your Reaction?






