आरएसएस विवाद पर भाजपा का प्रहार: नेगी के बयान पर भड़के राकेश शर्मा

धर्मशाला में भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने मंत्री जगत सिंह नेगी के आरएसएस विरोधी बयान पर तीखा वार किया। कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया।

Dec 1, 2025 - 20:29
 0  18
आरएसएस विवाद पर भाजपा का प्रहार: नेगी के बयान पर भड़के राकेश शर्मा

धर्मशाला 

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक तापमान तब बढ़ गया जब मंत्री जगत सिंह नेगी के आरएसएस पर दिए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला।

कांग्रेस पर भाषा की मर्यादा तोड़ने का आरोप

राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस न शासन में सफल हो पाई, न अपनी भाषा में संयम रख पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की “काम की कमी और बौखलाहट” अब आरएसएस जैसे राष्ट्रसेवी संगठन पर कीचड़ उछालने के रूप में सामने आ रही है।

‘संघ पर वार इसलिए, क्योंकि काम का जवाब नहीं’ — भाजपा

शर्मा ने कहा:

  • “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा और अनुशासित संगठन है।”

  • “सेवा, राष्ट्रनिर्माण और समाजकल्याण में संघ का सौ साल का इतिहास है।”

  • “इसीलिए कांग्रेस भयग्रस्त और असहज है क्योंकि वह ऐसा संगठन कभी खड़ा नहीं कर सकी।”

उन्होंने नेगी की टिप्पणी को “कांग्रेस की गिरती साख और टूटती मानसिकता का संकेत” बताया।

‘मोदी की वैश्विक छवि कांग्रेस को खलती है’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “परिवारवाद से नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा और संघ की तपस्या से निकले नेता” हैं।
उनके अनुसार, कांग्रेस इस तथ्य को पचा नहीं पा रही और इसलिए संघ व भाजपा पर हमले तेज हो रहे हैं।

‘तीन साल की सरकार ने दिया क्या?’ — भाजपा की चुनौती

राकेश शर्मा ने मंत्री जगत सिंह नेगी को चुनौती देते हुए कहा:

  • “नेगी जी पहले जनता को बताएं कि तीन साल में हिमाचल को क्या दिया?”

  • “घोषणाएं बहुत हुईं, काम कुछ नहीं हुआ।”

  • “जनता को लालच, भ्रम और झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं मिला।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीतिक बयानबाज़ी में आगे है, जबकि जनहित के मुद्दों पर “पूरी तरह फ्लॉप” साबित हो रही है।

‘जनता मर्यादा तोड़ने वालों को माफ नहीं करेगी’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रसेवा में लगे संगठनों पर “अभद्र और झूठी भाषा का प्रयोग न राजनीतिक मर्यादा है और न जनता इसे स्वीकार करेगी।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वह आरोपों के बजाय काम पर ध्यान दे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0