खरकड़ी स्कूल में मनाया गया योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता दिवस
सूरज चंदेल। स्वारघाट
स्वारघाट के अंतर्गत माध्यमिक उच्च पाठशाला खरकड़ी में योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य कार्ड श्री नयना देवी जी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह बाबा के निर्देश पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल शशि पाल ने की। इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने किशोरियों में योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी, उन्हें बताया कि स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य योन और प्रजनन से जुड़ी शारीरिक परेशानियों के बारे में महिलाओं को जानकारी देना है।
भारत सरकार के नेशनल स्वास्थ्य पोर्टल के मुताबिक यौन और प्रजनन की सारी सूचनाओं के बारे में लोगों को पता होना चाहिए, की गर्भनिरोधक प्रणाली को कैसे अपनाएं यौन संचारित संक्रमण अनचाहे गर्भ और असुरक्षित गर्भपात से बचाव कैसे करें, और महिलाओं को बताया कि स्वास्थ्य सेवा तक उनकी पहुंच कैसे होनी चाहिए, उन्हें पता हो कि स्वस्थ गर्भावस्था सुरक्षित प्रसव और स्वस्थ शिशु इस व्यवस्था में शामिल है।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें तनु कुमारी प्रथम काजल देवी ने दूसरा अनीता देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को इनाम दिए गए। इस अवसर पर सीएमओ नेहा कुमारी सुपरवाइजर महिला विकास विभाग दिलीप पोसवाल मनीष कौर स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।
What's Your Reaction?






