सुंदरनगर: घणाहट्टी में 60 महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन
एक सराहनीय पहल में, टाटा पावर लिमिटेड , ऊषा इन्टरनैशनल और हेल्पिंगहैन्ड संस्था, द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण में 160 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं जिसका समापन 19 फरवरी 2025 को होगा।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
एक सराहनीय पहल में, टाटा पावर लिमिटेड , ऊषा इन्टरनैशनल और हेल्पिंगहैन्ड संस्था, द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण में 160 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं जिसका समापन 19 फरवरी 2025 को होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 दिसम्बर 2024 से शुरू हुआ हैं इस प्रशिक्षण में 6 बैच में 160 महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीन भी दी जा रही हैं जिससे यह महिलाएं घर पर बैठ कर सिलाई को अपना आजीविका का स्त्रोत बनाएगी । इस प्रशिक्षण में लगभग टूटू ब्लाक के सभी गाँव को कवर किया गया।
इसी क्रम में आज पहले 2 बैच की 60 महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी गई हैं । प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों और प्रयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उनके लिए एक नई शुरुआत है और वे अब अपने परिवार का पालन-पोषण करने में सक्षम होंगी। हेल्पिंगहैन्ड संस्था ने टाटा पावर तथा ऊषा का तह दिल से धन्यवाद किया और कहा संस्था का उदेश्य महिलाओं को आजीविका से जोड़ना और उनको आत्मनिर्भर बनाना हैं कार्यक्रम में उपस्थित सभी मास्टर ट्रैनर का संस्था ने धन्यवाद किया ।
What's Your Reaction?






