टांडा मेडिकल कॉलेज में रक्तदान दिवस पर 768 यूनिट संग्रह

टांडा मेडिकल कॉलेज में नेशनल वॉलंट्री ब्लड डोनेशन डे पर समापन समारोह। शिविर में 768 यूनिट रक्त एकत्र, महिला दाताओं को किया सम्मानित।

Oct 1, 2025 - 22:06
 0  18
टांडा मेडिकल कॉलेज में रक्तदान दिवस पर 768 यूनिट संग्रह

सुमन महाशा। कांगड़ा

डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, टांडा में बुधवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (National Voluntary Blood Donation Day) का समापन समारोह आयोजित किया गया।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले रक्तदान पखवाड़े के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर जागरूकता अभियान को सफल बनाया।


शपथ और महिला रक्तदाताओं का सम्मान

समारोह के आरंभ में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के प्रांगण में सभी ने रक्तदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली।

  • “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम पर महिला रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

  • इस अवसर पर 37 रक्तदाताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की।


768 यूनिट रक्त संग्रह

इम्यूनोहेमेटोलॉजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग (ब्लड सेंटर) की अध्यक्ष डॉ. अंजलि चौहान की अगुवाई में शिविर का आयोजन हुआ।

  • शिविर में कुल 768 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

  • इस बार का लक्ष्य 80% ब्लड कंपोनेंट अचीवमेंट रखा गया था, जिसे पूरा कर लिया गया।


सम्मान और बधाई

कार्यक्रम में डॉ. विजय अरोड़ा, डॉ. धीरज कपूर, डॉ. विवेक, डॉ. अरविंद राणा, ब्लड बैंक स्टाफ, प्रधानाचार्य कार्यालय के कर्मचारी सहित डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

प्रधानाचार्य डॉ. मिलाप शर्मा ने डॉ. अंजलि चौहान और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0