हाईवे पर पलटा गैस सिलेंडर से लदा ट्रक, टल गया बड़ा हादसा
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर लगातार जारी है।

ब्यूरो।रोज़ाना हिमाचल
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर लगातार जारी है। शनिवार सुबह बल्ह पुलिस थाना के तहत होटल वैली व्यू के समीप गैस सिलेंडर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया । जिससे चारों ओर गैस सिलेंडर बिखर गए। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई । लेकिन इस हादसे में ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।
एएसपी सागर चन्द्र ने बताया कि हादसे में चालक को हल्की चोटे आई हैं। ट्रक को सड़क से हटा दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में हाईवे पर धुंध पड़ने का खतरा ज्यादा रहता है। धुंध को ध्यान में रखते हुए वाहन चालक कम गति से सफर करें। जिससे इस तरह के हादसे पेश न आए।
What's Your Reaction?






