अंतिम नवरात्र पर वज्रेश्वरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कांगड़ा वज्रेश्वरी मंदिर में अंतिम नवरात्र पर महाशतचंडी यज्ञ में डाली पूर्णाहुति। मानव रूहानी केंद्र ने मेडिकल कैंप से 4000 श्रद्धालुओं की जांच की।

Oct 1, 2025 - 22:05
 0  18
अंतिम नवरात्र पर वज्रेश्वरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सुमन महाशा। कांगड़ा

कांगड़ा स्थित वज्रेश्वरी मंदिर में बुधवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के साथ शारदीय नवरात्रों का समापन हुआ। अंतिम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा मंदिर परिसर माता रानी की जयकारों से गूंजता रहा।


महाशतचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति

मंदिर में चल रहे दुर्गा सप्तशती पाठ का बुधवार को समापन हुआ।

  • एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने महाशतचंडी यज्ञ में पूर्णाहुति डाली।

  • पंडित आचार्य मदनलाल, राजेंद्र कुमार, क्रांति शर्मा, सचिन शर्मा सहित अन्य आचार्यों ने पूरे विधि-विधान से अनुष्ठान संपन्न कराया।


मानव रूहानी केंद्र का मेडिकल कैंप

इस वर्ष नवरात्रों के दौरान मानव रूहानी केंद्र ने मंदिर परिसर में निरंतर मेडिकल कैंप का आयोजन किया।

  • इस कैंप में लगभग 4000 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

  • मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी गईं।

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल और मंदिर अधिकारी अशोक पठानिया ने मानव रूहानी केंद्र की टीम को प्रशस्ति पत्र, माता की चुनरी और तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।


चढ़ावा और श्रद्धालु संख्या

मंदिर अधिकारी ने बताया कि सप्तम नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा ₹3,03,943 का चढ़ावा चढ़ाया गया और करीब 4800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0