वॉलीबॉल चैंपियनशिप में वीनस हाउस का रहा दबदबा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में इंटर हाउस वालीबॉल चैंपियनशिप में वीनस हाउस का दबदबा रहा।

सुमन महाशा । कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में इंटर हाउस वालीबॉल चैंपियनशिप में वीनस हाउस का दबदबा रहा। निहारिका मेमोरियल चैंपियनशिप में चारों हाउस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि पिछले साल हमारे स्कूल की नन्ही बच्ची की अकस्मात मृत्यु पर स्कूल ने हर साल वालीबॉल चैंपियनशिप करवाने का निर्णय लिया था।
चड्ढा ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी में बच्चों के ऑल राउंड डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है इसी को ध्यान में रखकर हर शनिवार को पहले दो पीरियड में स्कूल में अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाने का निर्णय लिया गया है ।
वालीबॉल चैंपियनशिप का पहला मैच वीनस व मर्करी हाउस में खेला गया। जिसमें पहला सेट मर्करी ने आसानी से जीत लिया , लेकिन अगला सेट 12 -15 से मर्करी हाउस हार गया।
निर्णायक सेट में वीनस हाउस ने 15 -11 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच सैटर्न व जुपिटर हाउस में हुआ जिसमें सैटर्न ने पहला सेट 15 -8 से व दूसरा सेट 15 - 2 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में दोनों हाउस का मुकाबला कड़ा रहा।वीनस हाउस ने पहला सेट 15,- 13 से जीता जबकि सैटर्न ने दूसरा सेट 15 -10 से जीत लिया । निर्णायक सेट वीनस ने 12 -15 से जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा व उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों के साथ-साथ जुपिटर व मरकरी हाउस के छात्रों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






