कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट के प्रयोग के बारे में किया जाएगा जागरूक: उपायुक्त 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश के आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत प्रदेश भर में ईवीएम तथा वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया के संबंध में जन साधारण में जागरूक करने का कार्यक्रम शुरू किया है।

Dec 12, 2023 - 17:32
 0  423
कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट के प्रयोग के बारे में किया जाएगा जागरूक: उपायुक्त 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश के आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत प्रदेश भर में ईवीएम तथा वीवीपैट द्वारा मतदान प्रक्रिया के संबंध में जन साधारण में जागरूक करने का कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 22- मनाली, 23-कुल्लू, 24- बंजार व 25 आनी (अनुसूचित जाति) में जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है, जो 30 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत ईवीएम तथा वीवीपैट सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं एसडीएम को उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अब प्रत्येक मतदान केंद्र के अधीन आने वाले राजस्व गांवों में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के प्रयोग के बारे में जागरूक करने के साथ- साथ  मॉक वोटिंग का अभ्यास भी करवाया जाएगा।
उन्होंने जनसाधारण से आह्वान किया है कि वे ईवीएम तथा वीवीपेट के प्रयोग से संबंधित प्रक्रिया से भली भांति परिचित होने के लिए इस जागरूकता कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठायें तथा लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0