प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान 

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर सोमवार तक बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और अंधड़ का पूर्वानुमान लगाया है।

Apr 13, 2024 - 15:59
 0  342
प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर सोमवार तक बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और अंधड़ का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम के बदलते मिजाज को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। 18 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 13 से 15 अप्रैल तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। अन्य जिलों में बारिश के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का पूर्वानुमान भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0