व्हाट्सएप चैनल ने लॉन्च किया नया स्टीकर फीचर 

व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले ही अपने चैनल को लॉन्च किया है। अब व्हाट्सएप चैनल के पास महज सात सप्ताह में 500 मिलियन यानी 50 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं।

Nov 16, 2023 - 14:12
Nov 16, 2023 - 14:30
 0  108
व्हाट्सएप चैनल ने लॉन्च किया नया स्टीकर फीचर 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले ही अपने चैनल को लॉन्च किया है। अब व्हाट्सएप चैनल के पास महज सात सप्ताह में 500 मिलियन यानी 50 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं। इस खास मौके पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप चैनल के लिए स्टीकर फीचर पेश किया है।
 स्टीकर्स की मदद से आप अपने चैनल को कस्टमाइज कर सकते हैं और उसके लुक को थोड़ा बेहतर कर सकते हैं। आप व्हाट्सएप चैनल के डिस्क्रिप्शन और नेम में अलग-अलग तरह के स्टीकर का इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल कई सारे चैनल स्टीकर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें आईसीसी, मुंबई इंडियंस, भारतीय क्रिकेट टीम, दिलजीत दोसांझ, टेकबर्नर आदि शामिल हैं।
यह व्हाट्सएप के ही ब्रॉडकास्ट फीचर का एक विस्तारित रूप है। चैनल एकतरफा ब्रॉडकास्ट वाला एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी चैनल को फॉलो कर सकेंगे। इसके लिए एक सर्च डायरेक्टरी भी है जिसमें आप अपने शौक, स्पोर्ट्स टीमों, स्थानीय अधिकारियों के अपडेट ले सकेंगे।
व्हाट्सएप चैनल के एडमिन या अन्य फॉलोअर्स का फोन नंबर नहीं दिखेगा। आप किस चैनल को फोलो करना चाहते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करेगा और आपकी पसंद प्राइवेट रहेगी। आप क्यूआर कोड को स्कैन करके भी किसी चैनल को फॉलो कर सकते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow