पूर्व विधायक लखनपाल ने अपनी विधायक निधि के करोड़ों रुपये धरातल पर कहां कहां किए? ख़र्च उन कामों पर श्वेतपत्र करें जारी...
लखनपाल ने अपना औऱ अपने चहेतों का किया विकास, क्षेत्र का नहीं: सुभाष ढटवालिया

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि आज कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों बिझड़ी, सोहारी, लोडर में नुक्कड़ सभाएं कीं। उनके साथ पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, पूर्व विधायक तिलक राज, विपन ढटवालिया, जिला परिषद मीना धीमान,प्रधान संजीव दलचेड़ा, कमल पठानियाँ, प्रधान धर्मसिंह, विजय प्रधान सोहारी, राजेश वन्याल, पवन कालिया, राजेश आनंद, ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, अमर सिंह प्रधान, बलदेव सिंह, विशाल राणा, रूबल ठाकुर,
शरण प्रसाद, केप्टन जोगिंदर सिंह लोडर, मोहिंदर सिंह, प्रधान निक्कू राम कोडराह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
ढटवालिया ने कहा कि लखनपाल ने विधायक निधि के करोडों रुपये अपने चहेतों को न बाँट कर काँग्रेस कार्यकर्तों के सुझाव पर धरातल पर लगाए होते तो आज उन्हें काँग्रेस छोड़कर भाजपा में जाकर ये दिन नहीं देखने पड़ते। पिछले कई समय से लखनपाल ठेकेदारों के बीच ही घिरे रहे औऱ लोकनिर्माण विभाग व जलशक्ति विभाग व जंगलात महकमे में ठेकेदारों के साथ मिलकर आपने कितनी लूट मचाई थी वो भी क्षेत्र की जनता से छुपी हुई नहीं है। आप अगर ईमानदार हैं तो अपने कामों पर श्वेतपत्र जारी करें औऱ मैं भी अपने कामों का श्वेतपत्र जारी करता हूं। दरअसल लखनपाल ने बिना विज़न के जनता को छलने का काम किया हैऔऱ धरातल पर कोई काम नहीं किया है। आपने अपना औऱ अपने चहेतों का ही विकास किया है जिसका खामियाजा आज लखनपाल को भुगतना पड़ रहा है। इसी बजह से कांग्रेस के साथ साथ भाजपा का भी भरपूर समर्थन आज मुझे मिल रहा है।भाजपा के अधिकतर लोग मेरी मदद कर रहे हैं। क्योंकि बड़सर की जनता में लखनपाल अपना विश्वास खो चुके हैं। जिस माहौल में मुझे लोगों का समर्थन मिल रहा है इससे लगता है कि बड़सर की जनता ने लखनपाल को हराने के मन बना लिया है।
पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने कहा कि लखनपाल ने बड़सर क्षेत्र को लूटने के सिवाय कुछ नहीं किया है।जलशक्ति विभाग में करोड़ो का बजट होते हुए सारा पैसा चहेते ठेकेदारों पर लुटा दिया, पर पीने के पानी की कोई स्कीम तक नहीं बना पाए। आज जिस गांव में भी हम जा रहे हैं। लोग पानी न आने की ही बात कर रहे हैं। कल प्रियंका गांधी व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रोड़ शो में लखनपाल के खिलाफ़ इतनी गर्मी के बाबजूद जो भारी जन सैलाब उमड़ा था। उस जनता को देखकर औऱ सभी एजेंसियों के सर्वे की रिपोर्ट से सुनिश्चित जीत को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शाबाशी देते हुए सुभाष ढटवालिया को अग्रिम बधाई भी दे गए।
What's Your Reaction?






