कांगड़ा रामलीला में पहुंचे अजय वर्मा, युवाओं को दी प्रेरणा

नगर परिषद मैदान कांगड़ा की रामलीला में अजय वर्मा ने नए कमरे का उद्घाटन किया और युवाओं को सनातन धर्म व राम से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Sep 24, 2025 - 20:30
 0  27
कांगड़ा रामलीला में पहुंचे अजय वर्मा, युवाओं को दी प्रेरणा

सुमन महाशा। कांगड़ा

नगर परिषद मैदान कांगड़ा में चल रही रामलीला के दूसरे दिन का आयोजन खास रहा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे।


रामलीला कलाकारों के लिए नए कमरे का उद्घाटन

रामलीला मंच के साथ बने नए कमरे का उद्घाटन अजय वर्मा ने किया। उन्होंने इसे कलाकारों के लिए उपयोगी बताते हुए रामलीला मंचन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।


युवाओं को दी प्रेरणा

मुख्यातिथि अजय वर्मा ने कहा कि –

"रामलीला के दृश्य देखकर युवाओं के भीतर अच्छे विचार पनपते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से प्रेरणा लेकर युवा नशे से दूर रह सकते हैं।"

उन्होंने सभी से एकता और धर्म के मार्ग पर चलने की अपील की।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कार्यक्रम में कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इनमें स्वाति भारद्वाज, सुजाता भारद्वाज और नितेश मेहरा की प्रस्तुतियां खास रहीं।


मौजूद रहे अधिकारी

इस अवसर पर नगर परिषद के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी आर.एस. वर्मा, एसडीओ ललित कटोच, जेई अक्षय और संजीव गुप्ता भी मौजूद रहे।


✨ निष्कर्ष

कांगड़ा रामलीला के मंच से अजय वर्मा ने युवाओं को सनातन संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों से प्रेरित होकर समाज में सकारात्मकता फैलाने का संदेश दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0