अमेरिका ने की ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की घोषणा 

हमास और इस्राइल संघर्ष के बीच ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है।

Nov 18, 2023 - 11:36
 0  81
अमेरिका ने की ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की घोषणा 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

हमास और इस्राइल संघर्ष के बीच ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिका ने कताइब सैयद अल-शुहादा (केएसएस) और उसके महासचिव हाशिम फिनियन रहीम अल-साराजी के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है और इन्हें 'वैश्विक आतंकवादी' करार दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि केएसएस आतंकवादी गतिविधियों ने इराक और सीरिया में आईएसआईएस कर्मियों को हराने के लिए अमेरिका और वैश्विक गठबंधन दोनों के जीवन को खतरे में डाल दिया है। 
रिपोर्ट के मुताबिक , अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने ईरान से जुड़े मिलिशिया समूह कताइब हिजबुल्लाह (केएच) से जुड़े छह व्यक्तियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ब्लिंकन ने ईरान पर आरोप लगाया कि उसने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और इसके बाहरी अभियान बल के माध्यम से केएसएस, केएच और अन्य ईरान संबद्ध मिलिशिया समूहों को प्रशिक्षण, वित्त पोषण और हथियार देकर समर्थन दिया है। इस प्रशिक्षण में घातक हवाई प्रणाली भी शामिल हैं। 
केएसएस ने केएच और हरकत अल-नुजाबा सहित अन्य अमेरिकी-नामित संगठनों के साथ काम किया है, जिसने अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ हमलों की योजना बनाई है और उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'ईरान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश है। अमेरिका आतंकवाद के लिए ईरान के समर्थन का मुकाबला करने और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की ईरान समर्थित समूहों की क्षमता को कम करने और बाधित करने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow