अनुराग ठाकुर ने कार सेवकों को किया सम्मानित
नादौन के कांगू में रामनवमी के अवसर पर बुढ़ाना के बगलामुखी मंदिर परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर आंदोलन के समय सक्रिय भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के कार सेवकों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें व उनके परिजनों को यह सम्मान भेंट किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के कांगू में रामनवमी के अवसर पर बुढ़ाना के बगलामुखी मंदिर परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर आंदोलन के समय सक्रिय भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के कार सेवकों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें व उनके परिजनों को यह सम्मान भेंट किया। नादौन शहर के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय आशुतोष गोस्वामी की धर्मपत्नी किरण गोस्वामी तथा उनके पुत्र केशव गोस्वामी को भी सम्मानित किया गया। आशुतोष गोस्वामी 6 वर्षों तक संघ के प्रचारक भी रहे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आशुतोष गोस्वामी सहित अन्य कार सेवकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं किरण गोस्वामी ने बताया कि आशुतोष बचपन से ही संघ की विचारधारा से जुड़ गए थे तथा उम्र भर वह विभिन्न पदों पर रहकर संगठन की सेवा करते रहे। आशुतोष शिमला में भी बतौर प्रचारक नियुक्त रहे। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में नादौन से राजीव जैन, रघुवीर सिंह ठाकुर, रविंद्र जैन, रमेश शर्मा, सुरेंद्र जोशी, तिलक राज, योगराज सहित सुरेश सोंधी का एक दल अयोध्या के लिए रवाना हुआ था परंतु लखनऊ पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया और साथ लगती फतेहगढ़ जेल में उन्हें 18 दिनों तक रखा गया। किरण ने बताया कि स्वर्गीय आशुतोष वरिष्ठ पत्रकार भी रहे हैं। उन्होंने सम्मान मिलने पर आयोजकों सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी आभार जताया।
What's Your Reaction?






