धर्मशाला के गोरखा समुदाय ने मनाई 'कालरात्रि – गोरखाली सांस्कृतिक संध्या'
पवन मेहरा :दाड़ी (धर्मशाला )
बुधवार 9 अक्टूबर, गोरखनाथ मंदिर, दाड़ी के प्रांगण में 'कालरात्रि - गोरखाली सांस्कृतिक संध्या' का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। नवरात्रि के सातवें दिन, माँ कालरात्रि की पूजा का विशेष महत्व है, और गोरखा समुदाय में यह पूजा विधिवत रूप से संपन्न की जाती है। आयोजन की जानकारी देते हुए मुखिया दाड़ी, अनिशा गुरुङ्ग ने कहा कि धर्मशाला के गोरखा समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों जैसे दाड़ी, खन्यारा, सिद्धबाड़ी, योल, चीलघारी, और तोतरानी के कलाकारों ने इस सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। साथ ही, हाईजैकर बैंड के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समारोह में समां बांधा। कार्यक्रम में खान-पान के स्टॉलों पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे।
What's Your Reaction?






