इस्राइल और हमास संघर्ष के बीच फलस्तीन के राष्ट्रपति की हत्या करने की कोशिश

इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। ज्यादातर देश गाजा पट्टी में जारी इस्राइली हमलों को रोकने की मांग कर रहे हैं।

Nov 8, 2023 - 12:23
 0  252
इस्राइल और हमास संघर्ष के बीच फलस्तीन के राष्ट्रपति की हत्या करने की कोशिश

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। ज्यादातर देश गाजा पट्टी में जारी इस्राइली हमलों को रोकने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ इस्लामिक संगठन और आतंकी इस युद्ध के जरिए अपने हित साधने में जुटे हैं। ऐसे ही एक संगठन- सन्स ऑफ अबु जंदाल ने सोमवार को फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को इस्राइल के खिलाफ पूरी तरह युद्ध का एलान करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। इस धमकी के बाद मंगलवार को एक वीडियो सामने आया है , जिसमें राष्ट्रपति अब्बास की कथित तौर पर हत्या करने की कोशिश दिखाई गई है। माना जा रहा है कि आतंकियों की मांग पूरी ने होने के बाद ही अब्बास को निशाना बनाया गया है। 
बता दें कि महमूद अब्बास फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के अध्यक्ष हैं। यह संगठन फलस्तीन के एक हिस्से- वेस्ट बैंक क्षेत्र पर शासन करता है। फलस्तीन अथॉरिटी फलस्तीन के एक हिस्से- गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास का समर्थन नहीं करती है। 
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्बास के काफिले पर हुई गोलीबारी में एक बॉडीगार्ड को गोली लगी है। इस हमले की जिम्मेदारी भी सन्स ऑफ अबु जंदाल ने ली है। बताया गया है कि यह संगठन वेस्ट बैंक में फलस्तीन के सुरक्षा संस्थान से ही निकला है। इस संगठन ने मांग की थी कि राष्ट्रपति अब्बास गाजा पर हमलों के मद्देनजर इस्राइल के खिलाफ 24 घंटों के अंदर युद्ध का एलान कर दें। सन्स ऑफ अबु जंदाल ने कहा था कि वह फलस्तीन के सुरक्षा संस्थानों में शामिल कुछ लोगों का संगठन है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0