नादौन क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता शिविर का किया आयोजन

पर्यटन विभाग के सहयोग से हिल टॉप सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ढाबा संचालकों तथा उनके कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन नादौन विश्राम गृह के निकट तिरुपति रेस्टोरेंट में किया गया।

Mar 5, 2024 - 20:39
 0  216
नादौन क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता शिविर का किया आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन

पर्यटन विभाग के सहयोग से हिल टॉप सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ढाबा संचालकों तथा उनके कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन नादौन विश्राम गृह के निकट तिरुपति रेस्टोरेंट में किया गया। शिविर में उद्योग विभाग के ई ओ अमनदीप तथा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विवेक ठाकुर ने अपने संबोधन में ढाबा संचालकों को पर्यटकों के साथ ठीक व्यवहार तथा पर्यटन गतिविधियों को नादौन क्षेत्र में बढ़ावा देने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नादौन तथा आसपास के क्षेत्र में चल रही पर्यटन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों सहित आने वाले समय में इस क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए आरंभ की जा रही योजनाओं बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने से क्षेत्र के युवाओं को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।इस अवसर पर नादौन अस्पताल से आए स्वास्थ्य शिक्षक राज कुमार ने उपस्थित लोगों को खाद्य सामग्री से संबंधित नियमों का पालन करने के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है। उन्होंने भोजन सहित अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा स्वच्छता के प्रति उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले पर सख्त कार्यवाही अमल में लाने का प्रावधान है। इस दौरान मनदीप कुमार ने उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं सहित विस्तार से ऋण योजनाओं की भी जानकारी दी। कंपनी के एम डी सुशील राणा ने कंपनी के कार्यों की जानकारी दी। अंत में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विवेक ठाकुर ने आए हुए लोगों तथा अधिकारियों का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0