भाजपा उपाध्यक्ष पवन काजल ने पेयजल योजनाओं में भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप, उच्च स्तरीय जांच की मांग
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विधायक पवन काजल ने शाहपुर स्थित जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय पर पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुमन महाशा। कांगड़ा
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विधायक पवन काजल ने शाहपुर स्थित जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय पर पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधानसभा के बजट सत्र धोरण शिमला में काजल ने कहा अधिकारियों की कथित मिलीभक्त से पिछले 10 सालों से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्रमें निर्माणधीन पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य जहां अधूरा पड़ा है वहीं इन पेयजल योजनाओं की मरम्मत, टूल किट और वेल्डिंग वर्क्स पर ही विभाग ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं जो की जांच का विषय है। काजल ने विधानसभा में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में निर्माणधीन दौलतपुर हार जलाड़ी, समेला.कुलथी और दूसरी बैदी भड़ियाडा सहोड़ा, गगल, तीसरी ठाकुरद्वारा गलियां, रानीताल पेयजल योजना के निर्माण कार्य पर हुए खर्च की उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार से की है। काजल ने कहा विधायक बनने के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को घर-घर 24 घंटे पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए लगभग 70 करोड रुपए की अलग अलग पेयजल योजनाओं का शिलान्यास और निर्माण कार्य शुरू करवाया है। ताकि क्षेत्र की पंचायतों त्रेम्बला, मेहरना, सलोल, तर्खान्कड़, शमिरपुर चकवन, शमिरपुर खास, तियारा, दुगियारी, भडियाडा, वैदी, गग्गल,सनौरा ,सहौड़ा, अब्दुल्लापुर, ज़मानाबाद, इच्छी, मटौर, कोहाला, , नंदेहड़ ,घुरकड़ी,जोगीपुर, कछियारी, हलेडकलां, वीरता, खोली, ललेहड़, अनसोली, समेला, तरसुह, दौलतपुर, भाई, मान्धाल, कुल्थी, चौहंदा, तकीपुर, जलाडी, जनियांकड़, धमेड, राजल , नंदरूल, बोहड़कवालू,पलेरा, ठाकुरद्वारा, गहलीयां, रानीताल, रजियाणा बांध, भंगवार, के वाशीदों को शुद्ध पानी मिल सके। लेकिन हैरानी इस बात की कि 10 साल बीत जाने के बाद भी करोड़ों रूपए खर्च होने के बाबजूद इन पेयजल योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। काजल ने हैरानी जताई की अधिकारियों की कथित सांठगांठ के चलते जहां पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की टूल किट खरीदे गए वहीं वेल्डिंग वर्क्स और पाइपों की रिपेयर और मेंटेनेंस पर भी लगभग ढाई करोड रुपए फिजूल खर्च किए जा चुके हैं और क्रेटवर्क पर जो कहीं दिखाई नहीं दे रहा है भी डेढ़ करोड़ रुपए के लगभग खर्च विभाग दिखा रहा है और यह सारे कार्य अधिकारियों की कथित मिलीभक्त से चुनिंदा चहेते ठेकेदारों को ही आवंटित किए गए हैं। काजल ने सरकार से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए। ओर पेयजल योजनाओं को सुचारु रूप से लागू कर जनता को स्वच्छ ओर शुद्ध पीने का पानी मुहैया करबाया जाए। काजल ने कहा अगर सरकार ने कठोर कार्रवाई नहीं की तों बो जनता को साथ लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ जायेंगे। सरकारी धन के दुरूपयोग की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। बो जनता के साथ हैं ओर जनता की सेबा हीं उनकी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कांगड़ा शहर की पेयजल योजना में सुधार की मांग भी बिधानसभा में रखी ताकि शहर बासियो को भी 24 घंटे पिने का पानी मिल सके।बिधानसभा में जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पेयजल योजनाओं के निर्माण की जांच का आश्बासन उन्हें दिया हैं।
What's Your Reaction?






