पेड़ों से लटके मिले शव ,क़ानून व्यवस्था राम भरोसे
नाहन के जंगल में युवक-युवती के शव मिले, कानून-व्यवस्था पर सवाल।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के पास जंगल में युवक व युवती के शव बरामद हुए जिसकी सूचना पुलिस को बीती रात मिली थी। पुलिस ने सुबह होते ही दोनों शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही और साथ में एएसपी सिरमौर भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। शवों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 3 से 4 दिन पहले की घटना है।
भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल में सच में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। प्रदेश में हर रोज कोई न कोई अपराध की घटना सामने आ रही है और अपराध की गति जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
What's Your Reaction?






