23 मार्च को बीआरसीसी भर्ती की लिखित परीक्षा, तैयारियां पूरी

समग्र शिक्षा की ओर से ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर (बीआरसीसी) के 282 पदों पर भर्ती के लिए 23 मार्च को लिखित परीक्षा करवाईजाएगी।

Mar 18, 2025 - 20:51
 0  171
23 मार्च को बीआरसीसी भर्ती की लिखित परीक्षा, तैयारियां पूरी

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला 

समग्र शिक्षा की ओर से ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर (बीआरसीसी) के 282 पदों पर भर्ती के लिए 23 मार्च को लिखित परीक्षा करवाईजाएगी। यह परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोर्टमोर शिमला में होगी। समग्र शिक्षा द्वारा दिसंबर माह में आवेदन मांगे गए थे, जिसमें करीब 700 शिक्षकों ने आवेदन किया। अब लिखित परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है, लेकिन उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। सभी उम्मीदवारों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं और वे अपने रोल नंबर समग्र शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। साथ ही, परीक्षा के दिन अपने प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा ताकि पात्रता की पुष्टि की जा सके। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद, चयनित पात्र उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा, जिसे शिक्षा सचिव या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा लिया जाएगा। अंतिम सूची के आधार पर बीआरसीसी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0