ढगवार में 225 करोड़ के नए मिल्क प्लांट का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री : देवेंद्र जग्गी

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम, स्मार्ट सिटी व कई अन्य क्षेत्रों में अरबों की योजनाएं चला रखी हैं, लेकिन ढगवार में 225 करोड़ से बन रहा मिल्क प्लांट समूचे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाला है।

Jan 21, 2025 - 19:40
 0  144
ढगवार में 225 करोड़ के नए मिल्क प्लांट का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री : देवेंद्र जग्गी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम, स्मार्ट सिटी व कई अन्य क्षेत्रों में अरबों की योजनाएं चला रखी हैं, लेकिन ढगवार में 225 करोड़ से बन रहा मिल्क प्लांट समूचे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाला है। यह बात दिग्गज कांग्रेस नेता व धर्मशाला नगर निगम से पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हुई मीटिंग में कही। देवेंद्र जग्गी ने बताया कि 23 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे ढगवार में 225 करोड़ से बन रहे मिल्क प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। इस प्लांट का 15 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। देवेंंद्र जग्गी ने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो 10 से 15 प्रतिशत पूरा हो चुके प्रोजेक्टों का ही शिलान्यास करते हैं। उन्होंने कहा कि ढगवार में शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दाड़ी मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

जग्गी ने कहा कि 76 कनाल भूमि पर नया प्लांट तैयार होने के बाद हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन लिमिटेड इस दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट का संचालन करेगा। आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट में रोजाना 1.50 लाख लीटर दूध को प्रसंस्करण होगा। दूसरी तरफ दूध से बनने वाले उत्पादों की संख्या में भी इजाफा होगा। दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, खोया और मोजेरेला चीज सहित कई तरह के उत्पाद यहां तैयार किए जाएंगे। ढगवार मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के स्तरोन्नत होने से कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, चंबा और ऊना जिलों के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने में मदद मिलेगी है।

हिम गंगा योजना के तहत जिला कांगड़ा और हमीरपुर में अभी तक 105 दुग्ध सहकारी समितियों ने पंजीकरण किया है। यह पंजीकरण ढगवार में प्रस्तावित मिल्क प्लांट के लिए किया जा रहा है।

हर वार्ड- हर पंचायत से आएगी जनता: कांग्रेस

धर्मशाला नगर निगम मेयर नीनू शर्मा, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य चौधरी हरभजन सिंह,पूर्व मे रहे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पप्पी, आदि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि समूचे धर्मशाला हलके से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोग आएंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा बना ली गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0