मुख्य संसदीय सचिव ने शिक्षक भवन का किया शिलान्यास
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने शनिवार को सरवरी में लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शिक्षक भवन की आधारशिला रखी।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने शनिवार को सरवरी में लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शिक्षक भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है। इस भवन के बन जाने से सेवानिवृत्त व सेवारत शिक्षकों को जिला स्तर पर बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस भवन में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से अपने काम से जिला मुख्यालय में आने वाले शिक्षकों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं शिक्षकों द्वारा समय समय किए जाने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। उन्होंने एक वर्ष में शिक्षक भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए और इस पुनीत कार्य मे सभी से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने भवन समिति द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समिति द्वारा पिछले लंबे समय से जरूरत मंद विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है और यहां से कोचिंग लेकर गए अनेक विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट संस्थानों हुआ , जिसके लिए समिति बधाई की पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस दिशा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों मे 50 बीघे क्षेत्र मे एक एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला लिया है। वहां ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को देश के उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों से भी बेहतर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र मे गत एक वर्ष में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है तथा कुल्लू विधानसभा विकास के क्षेत्र में अग्रणी विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन गंतव्यों की विकसित किया जा रहा हैपीज से पैराग्लाइडिंग आरंभ की गई हैं। इनसे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति के अध्यक्ष श्यामलाल हांडा ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा समिति की गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत,कांग्रेस महासचिव सुरेंद्र, उप निदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल शर्मा परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा सुरेंद्र शर्मा, व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0