कांगड़ा विधानसभा के अंतर्गत गांव बाग टीका में सांस्कृतिक संध्या का किया आयोजन
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाग टीका इच्छी में रविवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाग टीका इच्छी में रविवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन काजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस सांस्कृतिक संध्या के आयोजकों राजकुमार और अन्य सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिवादन किया गया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
इस सांस्कृतिक संध्या में सबसे पहली प्रस्तुति अनुरागिनी ठाकुर द्वारा शिव के भजन के साथ शुरुआत की। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश का जाने माने बैंड शर्मा बैंड हमीरपुर से सन्नी शर्मा, शशि शर्मा, परविंदर, अभिषेक , पंकज और अमित द्वारा गायकों को दी जाने वाली प्रस्तुतियों को चार चांद लगा दिए।
इस सांस्कृतिक संध्या में जिला के जाने माने कलाकार इशांत भारद्वाज द्वारा निकी जिन्नी गोजरी , पहाड़ी नाटी, राज जेरी ,भजन गायक पम्मी ठाकुर, सौरभ शर्मा , विक्रम ,सुरेन्द्र कपूर, सन्दीप कपूर ,राकेश ठाकुर, राजेश ढढ़वाल द्वारा फौजिया आई बो जाया, राकेश ठाकुर, अनुरागनी ठाकुर ,जानवी चौधरी ,शिवा जलोटिया ,कमल सरोच ,आशोक कुमार सहौडा के जाने-माने डांसर टिंकू विहान और देशराज राणा, चंद्र भारद्वाज ,डी आर सागर , द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर इस समारोह में बैठे सैकड़ों की संख्या में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजकुमार, उप प्रधान ईकवाल गुलेरिया ,अभय वर्मा ,अंशु धीमान ईच्छी के पूर्व प्रधान विजय कुमार ,प्रमीत चौधरी ,आशोक कुमार, अभिषेक, वार्ड मेम्बर अनील कुमार ,भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण अशोक भाजपा नेता रजनीश मोना गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






