बीकॉम प्रथम वर्ष के रिजल्ट में डीएवी कांगड़ा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की B.Com प्रथम वर्ष परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। शैलजा ने 8.02 CGPA के साथ टॉप किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए बीकॉम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा परिणाम में शैलजा (CGPA-8.02) ने प्रथम स्थान, शगुन (CGPA-7.86) ने द्वितीय स्थान और अनुज (CGPA-7.86) ने महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में वर्ष प्रतिवर्ष शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और इसका श्रेय विद्यार्थियों और अध्यापकों के परिश्रम को जाता है ।
What's Your Reaction?






