धर्मशाला कॉलेज ने चुवाडी को 256 रनों से हराया, क्रिकेट टूर्नामेंट में बना रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज ने चुवाडी कॉलेज को 256 रनों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। उज्ज्वल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा।

Nov 2, 2025 - 20:40
 0  18
धर्मशाला कॉलेज ने चुवाडी को 256 रनों से हराया, क्रिकेट टूर्नामेंट में बना रिकॉर्ड

सुमन महाशा। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला ने गवर्नमेंट कॉलेज चुवाडी को 256 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया।


🎯 टॉस जीतकर फंसी चुवाडी की टीम

मैच की शुरुआत में गवर्नमेंट कॉलेज चुवाडी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो बेहद महंगा साबित हुआ।
धर्मशाला कॉलेज ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।


💥 उज्ज्वल का ताबड़तोड़ शतक

धर्मशाला के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी —

  • सक्षम: 39 गेंदों में 84 रन

  • शिवम: 19 गेंदों में 44 रन
    इसके बाद मैदान में उतरे उज्ज्वल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंदों में 101 रन ठोक दिए।

चुवाडी की ओर से संदीप ने दो और साहिल ने एक विकेट हासिल किया।


🏏 चुवाडी की पारी ध्वस्त — आठ बल्लेबाज शून्य पर

284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गवर्नमेंट कॉलेज चुवाडी की पूरी टीम 8.5 ओवरों में सिर्फ 27 रन पर सिमट गई।

  • राघव ने 20 रन बनाए

  • बाकी आठ बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए

धर्मशाला की ओर से सक्षम ने सात और विशाल ने तीन विकेट चटकाए।


🎖️ सम्मानित अतिथि और आयोजन

इस अवसर पर कांगड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा और डीएवी कॉलेज कांगड़ा के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना की।


🏆 रिकॉर्ड जीत के साथ धर्मशाला टीम का परचम

यह जीत हिमाचल प्रदेश इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे बड़े अंतर की जीतों में से एक मानी जा रही है। धर्मशाला कॉलेज की टीम अब अगले चरण में प्रवेश कर चुकी है और खिताब की मजबूत दावेदार बन गई है।


What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0