धर्मशाला में सेवा पखवाड़े की शुरुआत, 233 यूनिट रक्तदान
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के पहले दिन धर्मशाला में 3 रक्तदान शिविर आयोजित हुए, कुल 233 यूनिट रक्त एकत्रित, महिला दाताओं को सम्मानित किया गया।

धर्मशाला, ब्यूरो रिपोर्ट।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के पहले दिन जिला कांगड़ा और बद्दी में तीन स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों का नेतृत्व डॉ. अंजलि चव्हाण (एचओडी, इम्यूनोहेमैटोलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग), डॉ. मनीष शर्मा और डॉ. गरिमा शाह (चिकित्सा अधिकारी, इम्यूनोहेमैटोलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग) ने अपनी टीम के साथ किया।
कहां-कहां लगे शिविर
-
देहरा : भाजपा जिला देहरा द्वारा
-
गग्गल एयरपोर्ट (कांगड़ा) : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा
-
बद्दी : एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
इन शिविरों में कुल 233 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसमें देहरा से 60 यूनिट, गग्गल से 23 यूनिट और बद्दी से 150 यूनिट शामिल रहे।
महिलाओं ने बढ़ाया कदम
रक्तदाताओं में से 9 महिलाएं भी शामिल रहीं (देहरा 2, गग्गल 1, बद्दी 6)। इन महिला रक्तदाताओं को विशेष रूप से पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही, उन्हें स्वस्थ पोषण और आत्म-देखभाल के बारे में परामर्श दिया गया, जो इस जनजागरूकता पहल का अहम हिस्सा है।
What's Your Reaction?






