27 अक्तूबर को प्रकाशित किए जाएंगे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्तूबर से आरंभ किए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में भोरंज के एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय स्वरूप ने क्षेत्र के अभिहित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

Oct 26, 2023 - 17:37
 0  243
27 अक्तूबर को प्रकाशित किए जाएंगे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्तूबर से आरंभ किए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा करने के लिए भोरंज के एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय स्वरूप ने वीरवार को क्षेत्र के अभिहित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
 इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप 27 अक्तूबर को प्रकाशित किए जाएंगे। और इन्हें 9 दिसंबर तक एसडीएम और तहसीलदार कार्यालयों के अलावा सभी मतदान केंद्रों पर आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
 एसडीएम ने बताया कि इस अवधि के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति इनका अवलोकन करके अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकता है। हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बेवसाइट सीईओहिमाचल.एनआईसी.इन पर भी इसकी पुष्टि की जा सकती है। एसडीएम ने बताया कि इसी अवधि के दौरान ही मतदाता सूचियों में नए नाम शामिल करने के दावे और अपात्र लोगों के नाम हटाने के बारे आपत्तियां तथा अशुद्धियों को दुरुस्त करने के आवेदन निर्धारित प्रपत्रों पर प्राप्त किए जाएंगे।
 उन्होंने बताया कि सभी पात्र लोगों, विशेषकर नए युवाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए 4, 5, 18 और 19 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 9 दिसंबर तक प्राप्त दावों और आपत्तियों का निपटारा 26 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। 5 जनवरी को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।
  एसडीएम ने बताया कि 01 अप्रैल 2024, 01 जुलाई 2024 और 01 अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले अपंजीकृत पात्र नागरिक भी अग्रिम प्रपत्र के माध्यम से अपने नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलित करने हेतू बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से या वेबपोर्टल वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप पर आवेदन कर सकते हैं।
 एसडीएम ने सभी अभिहित अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे पात्र लोगों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने में सहयोग करें।
इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में तरुण विकास, भाजपा की ओर से संजय ठाकुर, निर्वाचन विभाग की कानूनगो ट्विंकल ठाकुर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0