इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम : केवल सिंह पठानिया
विधायक केवल सिंह पठानिया ने इको टूरिज्म के तहत दस लाख से निर्मित होने वाली फाल सड़क का भूमि पूजन भी किया

विशाल वर्मा। शाहपुर
विधायक केवल सिंह पठानिया ने इको टूरिज्म के तहत दस लाख से निर्मित होने वाली फाल सड़क का भूमि पूजन भी किया तथा इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में सड़कों के निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है इसके साथ ही ट्रेकिंग रूट्स को भी विकसित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों इस क्षेत्र में आ सकें इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि रिडकमार अस्पताल में एक्सरे मशीन स्थापित की गई है तथा बोह में मोरच्छ सड़क के लिए पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि लग बतूनी,लाम,रौंन,चानोघट से नोलि से पलून,सुखुघाट,सड़क का सर्वे करवाया गया तथा बोह में ट्रॉट मछली की हेचरी भी स्थापित की गई है। इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने किसानों को कीटनाशक दवाई के छिड़काव के लिए लगभग 80 पंप वितरित किए तथा डाक्टर विजय विन्द्रा ने किसानों को आधुनिक तरीके के औजार एवं बीज और खेती के बारे में जानकारी दी।
What's Your Reaction?






