नादौन में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार
रमजान के पवित्र माह में उप मंडल नादौन के विभिन्न स्थानों पर ईद का पावन त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया।
रूहानी नरयाल। नादौन
रमजान के पवित्र माह में उप मंडल नादौन के विभिन्न स्थानों पर ईद का पावन त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया। शहर के वार्ड नंबर 7 के नगाहरड़ा में स्थित नूरी मस्जिद में इस त्यौहार को मनाने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए। यहां मौलवी ने नमाज पढ़ाई। मुस्लिम भाइयों ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। काफी संख्या में बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए। इस दौरान कमेटी के प्रधान सलीम मोहम्मद, सचिव ताज मोहम्मद, सलाम दीन, दिली मोहम्मद, बशीर मोहम्मद, माजिद मोहम्मद, दिलेर मोहम्मद, शकील मोहम्मद, हाजी लियाकत अली, हाजी बाबू खान, हाजी बली मोहम्मद, नजीर मोहम्मद खुशी मोहम्मद सहित अन्य लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। गौर हो कि इस माह का अरबी नाम रमजान है इसमें मुसलमान लोग पूरा एक महीना रोजा रखते हैं और रोजा खत्म होने पर ईद मनाई जाती है। इस अवसर पर समस्त मुस्लिम भाइयों ने अपने और अपने देश की प्रगति के लिए दुआएं मांगी। नादौन के ही गांव बेहा, बन्न, जंदली, सस्तर, मसान बाहल, तकिया पीर सहित अन्य गांवों में ईद की नमाज अदा की गई और इस पावन त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
What's Your Reaction?






