अपहरण की झूठी साज़िश रचकर परिवार से मांगे 1 लाख रुपए
सोलन में एक व्यक्ति ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचकर परिवार से फिरौती मांगी; पुलिस ने उसे पकड़ा।

ब्यूरो रिपोर्ट। सोलन
सोलन में एक व्यक्ति ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचने का मामला सामने आया है। परिवार से फिरौती मांगने को लेकर उसने ऐसा किया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि अभय गोयल निवासी कथेड़ बाईपास ने पुलिस थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शाम 6.30 बजे उसके भाई अमन के मोबाइल नंबर से अभय के एक दोस्त के व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि वह अमन गोयल के परिवार को बता दें कि अमन उनके पास है। एक घंटे में 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। जानकारी देने पर धमकी भरे लहजे में उसके भाई का फोटो भेजा है जिसमें उसे बेहोश दिखाया गया। अमन बेकरी की दुकान करता है। व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त मैसेज में अमन को अगवा किए जाने के बाद पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने शहर में सीसीटीवी फुटेज खंगाली तथा अमन के मोबाइल व कनैक्शन्स की तकनीकी जांच की गई, जिससे उसकी लोकेशन का पता लगाया गया। उसे हरियाणा क्षेत्र के शाहपुर के समीप बने गुरुद्वारा से अकेले बरामद किया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अमन ने बताया कि वह बेकरी का काम करता है तथा बिजनैस की कार्यशैली से परेशान था। उसे पैसों की सख्त जरूरत थी जिस पर परिवार से पैसे लेने के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची।
What's Your Reaction?






