"दही और मसालों से बनता है ये लाजवाब पहाड़ी व्यंजन"
हिमाचल का पारंपरिक व्यंजन मद्रा दही और चने से बनता है, जो खासतौर पर धाम में परोसा जाता है और अपने स्वाद के लिए बेहद मशहूर है।
 
                                    अगर आप कभी हिमाचल आए और धाम का हिस्सा बने, तो सबसे पहले आपकी थाली में जो डाला जाएगा, वो है – मद्रा। अब जरा सोचिए, गरम-गरम पत्तल में बैठकर, सामने से आती दही और मसालों की खुशबू… और हाथ में गाढ़ी ग्रेवी से लबालब भरी कटोरी। बस, यही है असली हिमाचली मद्रा!
👉 चलिए, ज़रा जान लेते हैं कैसे तैयार होता है ये पहाड़ी स्वाद:
👩🍳 विधि:
स्टेप 1: चने की तैयारी
सबसे पहले काले चनों को रातभर भिगो दीजिए। सुबह इन्हें प्रेशर कुकर में नमक डालकर अच्छे से उबाल लें।
👉 टिप: अगर चने मुलायम नहीं हुए, तो पकाने का मज़ा आधा रह जाएगा। इन्हें चखकर ज़रूर देख लें।
स्टेप 2: तड़के का जादू
एक भारी तले वाले पैन में घी गरम करें। उसमें जीरा, बड़ी इलायची, दालचीनी और तेजपत्ता डालकर चटकने दें।
👉 टिप: देसी घी ही इस्तेमाल करें, इससे खुशबू और स्वाद दोनों कई गुना बढ़ जाते हैं।
स्टेप 3: दही की एंट्री
अब गैस की आंच धीमी कर दें और अच्छी तरह फेंटी हुई दही डालें। लगातार चलाते रहें ताकि दही फटे नहीं। धीरे-धीरे इसमें हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें।
👉 टिप: दही डालने से पहले उसे रूम टेम्परेचर पर लाएं और फेंट लें, इससे दही कभी फटेगी नहीं।
स्टेप 4: चनों का मेल
उबले हुए चनों को इस गाढ़ी दही वाली ग्रेवी में डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब इसे धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकने दें ताकि मसाले और दही का स्वाद चनों में अच्छे से उतर जाए।
👉 टिप: अगर ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी लगे तो उबले चनों का थोड़ा पानी डालकर कंसिस्टेंसी बैलेंस करें।
स्टेप 5: स्वाद का अंतिम छौंक
अंत में स्वाद चखें और नमक-मसाले एडजस्ट करें। चाहें तो ऊपर से घी में तले जीरे का छौंक डाल दें।
"गरमागरम थाली में इस जायके का अनुभव कैसा रहा? 🍲 अपना फीडबैक हमारे साथ शेयर करें!"
What's Your Reaction?
 Like
        6
        Like
        6
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        1
        Love
        1
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        1
        Wow
        1
     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
 
     
     
     
                             
                            
 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                            