प्रदेश में औद्योगिक संगठनों को प्रगतिशील बजट की उम्मीद
हिमाचल सरकार के बजट से उद्योग जगत को बड़ी उम्मीदें है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल सरकार के बजट से उद्योग जगत को बड़ी उम्मीदें है। प्रदेश के अग्रणी औद्योगिक संगठनों व उद्यमियों ने जहां औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सशक्त करने के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद जताई है, वहीं नए व पुरानें उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए रियायतों की आस भी लगाए हुए हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), बीबीएन उद्योग संघ, लघु उद्योग भारती, हिमाचल दवा निर्माता संघ सहित अन्य औद्योगिक संगठनों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार से उद्योग जगत के लिए प्रगतिशील बजट की उम्मीद है। बीबीएन उद्योग संघ ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को बजट में प्राथमिकता की सूची में रखते हुए रिहायश के काबिल बनाने के लिए स्मार्ट सिटी की तर्ज पर प्रभावी कदम उठाए, ताकि निवेशक यहां कमाने नहीं, बल्कि यहीं रहने की सोच के साथ रुख करें। सीआईआई ने एसजीएसटी अधिनियम में आवश्यक संशोधन सहित कामली औद्योगिक क्षेत्र को हिमालयन एक्सप्रेस-वे से जोडऩे के लिए आवश्यक बजटीय आबंटन करने, औद्योगिक क्षेत्रों में सडक़ व रेल नेटवर्क को मजबूत करने, धारा 118 के सरलीकरण, स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है। इसके अलावा आवागमन और कनेक्टिविटी में आसानी के लिए मेट्रो परियोजना को आगे बढ़ाने और इसे चंडीगढ़ से बद्दी तक जोडऩे की भी सिफारिश की है।
What's Your Reaction?






